
नैनीताल के एक स्कूल की कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा और एक युवक की दोस्ती को लेकर कोतवाली में उस समय तनाव का माहौल बन गया जब परिजन और स्थानीय लोग थाने पहुंच गए। बताया जा रहा है कि युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष है।
मामले की जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजन और स्थानीय लोग मल्लीताल कोतवाली पहुंचे, जहां पुलिस ने छात्रा की काउंसलिंग कर मामले की पूरी जानकारी जुटाने की कोशिश की। इसी दौरान एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर भड़काऊ टिप्पणी किए जाने से वहां मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया।
हिंदू संगठनों ने पुलिस को शिकायत पत्र सौंपते हुए उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और शांति बनाए रखने की अपील की है।
कोतवाली के बाहर देर रात तक नारेबाज़ी का भी माहौल रहा, लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।