
नैनीताल: लंबे समय से गड्ढों के कारण बंद पड़ी अशोक पार्किंग को आखिरकार ठीक कर दिया गया है। कई महीनों से पार्किंग का संचालन न होने से नगर पालिका को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था। इस संबंध में सभासद मनोज साह जगाती ने पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल को ज्ञापन देकर गड्ढों को भरने और पार्किंग को पुनः शुरू करने की मांग की थी।
शनिवार को पालिका प्रशासन ने पार्किंग का समतलीकरण करा दिया। इस पर सभासद जगाती ने कहा कि अब पार्किंग का संचालन फिर से शुरू होना चाहिए। इससे न केवल नगर पालिका की आय में इजाफा होगा बल्कि वित्तीय स्थिति भी सुधरेगी।