नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में इस वीकेंड एक बार फिर से पर्यटन कारोबार पर रौनक लौट आई है। शुक्रवार से ही सैलानियों का लगातार आना शुरू हो गया, जिससे शहर के ज्यादातर होटल फुल हो गए और पार्किंग स्थल भी पूरी तरह भर गए। बाजारों और प्रमुख पर्यटन स्थलों पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। पर्यटन कारोबारियों के मुताबिक दस हजार से ज्यादा पर्यटक नैनीताल पहुंचे हैं। पिछले कुछ दिनों की मंदी के बाद कारोबारियों के चेहरों पर राहत और उम्मीद की चमक दिखी।
होटल रेट में बेतहाशा बढ़ोतरी, बजट सैलानी परेशान
होटलों में बुकिंग बढ़ते ही कई होटलों ने रेट कार्ड में अचानक इजाफा कर दिया। इससे कम बजट वाले पर्यटक सस्ते होटल ढूंढते नजर आए। शुक्रवार को दिनभर कालाढूंगी मार्ग से आने वाले वाहनों से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई, जिसमें कई वीआईपी वाहन भी फंस गए। पुलिस ने मशक्कत कर जाम को खुलवाया।
बिना पार्किंग वाले होटलों में रोक, डायवर्जन प्लान लागू
सुबह से ही रूसी बाईपास और नारायण नगर क्षेत्र में बिना पार्किंग वाले होटलों की बुकिंग पर पुलिस ने रोक लगा दी। साथ ही, डायवर्जन प्लान भी लागू किया गया ताकि यातायात व्यवस्था नियंत्रित रहे।
पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़, नौकायन बना मुख्य आकर्षण
शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल जैसे स्नोव्यू, राजभवन, केव गार्डन, बॉटनिकल गार्डन, हिमालय दर्शन और हनुमानगढ़ी में सैलानियों की भारी भीड़ रही। नैनी झील में नौका विहार के लिए लंबी कतारें देखने को मिलीं। शाम होते-होते माल रोड पर्यटकों से गुलजार हो गई।