नैनीताल में सोमवार दोपहर तेज हवाओं और बारिश के चलते माल रोड पर एक पेड़ की टहनी अचानक टूटकर सड़क पर गिर गई। इस घटना से कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हो गया। सौभाग्य से, जिस समय यह टहनी गिरी, उस समय अपर माल रोड और लोअर माल रोड से कोई व्यक्ति या वाहन नहीं गुजर रहा था, जिससे कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए टहनी को काटकर हटाया और यातायात को सामान्य कर दिया। प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान सतर्कता बरतें और आवश्यक न हो तो पेड़ लगे मार्गों से दूरी बनाए रखें।