
नैनीताल के मनोरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बुजुर्ग महिला के घर में गैस सिलिंडर ने अचानक आग पकड़ ली। 86 वर्षीय भागीरथी देवी जब दूध उबाल रही थीं, तभी सिलिंडर से आग भड़क उठी और देखते ही देखते पूरे कमरे में फैल गई। तेज लपटों ने कुछ ही देर में घर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया।
घटना के समय भागीरथी देवी की पुत्री भी घर में मौजूद थीं। आग लगते ही उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इसी बीच दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत की। हालांकि, जब तक राहत कार्य पूरा हुआ, तब तक घर का अधिकतर हिस्सा जल चुका था और परिवार को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने गैस सिलिंडर की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए लापरवाही का आरोप लगाया। भागीरथी देवी की पुत्री का कहना है कि उन्हें पुराना और खराब सिलिंडर दिया गया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। फिलहाल, दमकल विभाग द्वारा आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और मामले की जांच जारी है।