
नैनीताल: शहर के सेंट जोन्स चर्च के समीप बुधवार रात एक व्यापारी पर हुए हमले से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है। बताया जा रहा है कि 60 वर्षीय नजर खान पर 10 से 12 अज्ञात युवकों ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने घायल को तत्काल बी.डी. पांडे अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
इस घटना के पीछे बुधवार शाम मल्लीताल कोतवाली में सामने आए एक विवाद को कारण माना जा रहा है। दरअसल, कक्षा 11 की एक हिंदू छात्रा और एक 30 वर्षीय मुस्लिम युवक की दोस्ती को लेकर कोतवाली में हंगामा हुआ। हिंदूवादी संगठनों की भारी भीड़ कोतवाली पहुंची, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांत किया
इसी बीच, सूखाताल निवासी आरोपी युवक के पिता नजर खान ने बताया कि बुधवार देर रात उनकी दुकान पर पत्थरबाजी हुई। जब वह स्थिति देखने पहुँचे, तभी भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। परिवार वालों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाया और पुलिस को सूचना दी।
बी.डी. पांडे अस्पताल के डॉक्टर दिव्यांशु पुनेठा ने बताया कि घायल को सिर और शरीर में हल्की चोटें आई हैं। फिलहाल सीटी स्कैन और एक्स-रे के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं, साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है।