
हल्द्वानी। नैनीताल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। कांग्रेस ने अपने पत्ते खोलते हुए रामगढ़ ब्लॉक की पूर्व प्रमुख और हाल ही में सूपी सीट से जिला पंचायत सदस्य बनीं पुष्पा नेगी को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। लंबे समय से सक्रिय राजनीति में रहने वाली पुष्पा नेगी कांग्रेस संगठन से गहराई से जुड़ी रही हैं और स्थानीय स्तर पर उनकी पकड़ मज़बूत मानी जाती है।
निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मतदान 14 अगस्त 2025 को होगा। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।