
नैनीताल । नैनीताल स्थित बारापत्थर क्षेत्र में घोड़ा संचालकों व टैक्सी चालकों के बीच किसी पुराने मामले को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ता गया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। वहीं इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची किसी तरह मामले को शांत करवाया। इस दौरान टैक्सी चालक को चोट आ गई जिस पर उसने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने दो पक्षों के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की ।।
मिली जानकारी के अनुसार कालाढूंगी निवासी अशद ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि वह टैक्सी चलाता है। उसका रविवार शाम को एक घोड़ा संचालक से विवाद हो गया था। रात को कुछ लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह से मामले को शांत करवा दिया था। लेकिन जब वह सोमवार कि सुबह अपना वाहन लेकर बारापत्थर पहुंचा तो वहां पर कुछ युवकों ने उसे घेरकर रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं बल्कि उसके उसके वाहन का शीशा भी तोड़ दिया। पुलिस के पहुंचने के बाद किसी तरह उसकी जान बची। टैक्सी चालक की शिकायत के आधार पर पुलिस दो घोड़ा संचालकों को कोतवाली लेकर आई। लेकिन घोड़ा चालक समिति पदाधिकारियों के बीच बचाव के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
एसएसआई दीपक सिंह बिष्ट ने बताया कि मारपीट करने पर मल्लीताल निवासी मोहम्मद उसमान व मोहम्मद फैजान के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई है।