
नैनीताल: लंबे इंतजार के बाद सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों का सूखा आखिरकार खत्म हो गया है। स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के अवकाश पर यहां भारी संख्या में सैलानियों की आमद हुई, जिससे शहर की रौनक लौट आई है।
शनिवार को ही हल्द्वानी, कालाढूंगी और भवाली मार्ग से करीब डेढ़ हजार से अधिक पर्यटक वाहन नैनीताल पहुंचे। अनुमान है कि दो दिनों में पांच हजार से अधिक सैलानी यहां घूमने पहुंचे। बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटकों से मालरोड, बॉटनिकल गार्डन, केव गार्डन, हिमालय दर्शन, वाटरफॉल और चिड़ियाघर जैसे पर्यटन स्थल गुलजार रहे।
सैलानियों की भीड़ से जहां शहर के होटल, रिसॉर्ट और गेस्ट हाउस खचाखच भर गए, वहीं बाजारों और रेस्टोरेंट्स में भी रौनक लौट आई। बड़े होटल पूरी तरह बुक हो गए, जबकि मध्यम श्रेणी के होटलों में भी 70% से अधिक कमरे भरे रहे।
हालांकि भीड़ बढ़ने से यातायात व्यवस्था लड़खड़ाती नजर आई। माल रोड, मस्जिद चौराहा, स्नोव्यू मार्ग और मेट्रोपोल रोड पर जाम की स्थिति बनी रही, जिससे पर्यटकों को परेशानी झेलनी पड़ी। पुलिस को ट्रैफिक संभालने में अतिरिक्त प्रयास करने पड़े।
पर्यटकों की आमद से टैक्सी ऑपरेटर, गाइड और अन्य कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। वहीं आसपास के पर्यटन स्थल जैसे किलबरी-पंगोट और घुग्घुखाम में भी अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली।