बदायूं (उत्तर प्रदेश), बदायूं जिले के बिसौली थाना क्षेत्र से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां शादी के कुछ दिन बाद ही दुल्हन अपने प्रेमी संग चली गई, और फिर थाने पहुंचकर प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। इस मामले में दूल्हे सुनील ने भी पुलिस के सामने अपनी पत्नी को प्रेमी संग भेजने की लिखित रजामंदी दे दी।
शादी के बाद ससुराल से मायके गई, फिर नहीं लौटी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुनील की हाल ही में शादी हुई थी। विवाह के बाद कुछ दिन ससुराल में रहने के बाद दुल्हन मायके चली गई, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी। जब सुनील और उसके परिजनों ने ससुराल पक्ष से संपर्क किया, तो पता चला कि दुल्हन घर से गायब है.
कुछ समय बाद दुल्हन अपने प्रेमी के साथ थाने पहुंची और वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों के सामने प्रेमी के साथ ही जीवन बिताने की जिद करने लगी। दोनों परिवारों ने दुल्हन को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। अंततः दोनों पक्षों ने शादी में हुए लेन-देन को आपसी सहमति से वापस करने का निर्णय लिया।
पति ने पुलिस के सामने दी रजामंदी
मामले को देखते हुए दूल्हे सुनील ने भी थाने में पत्नी को प्रेमी के साथ खुशी-खुशी भेजने की लिखित अनुमति दे दी। सुनील का कहना था कि उसकी पत्नी पहले से ही प्रेम-सम्बंध में थी और उसी के साथ रहना चाहती थी, इसलिए उसने रिश्ते को जबरदस्ती खींचने का फैसला नहीं किया।
मैं राजा रघुवंशी बनने से बच गया: सुनील
इस पूरे मामले पर सुनील का बयान भी चर्चा में है। उसने कहा,
“मैं इंदौर का राजा रघुवंशी बनने से बच गया। अगर मैं ज़बरदस्ती करता, तो शायद मेरा भी वही हाल होता। मैंने नैनीताल हनीमून का प्लान बनाया था, लेकिन उससे पहले ही वो चली गई।”