
नैनीताल: बारिश थमने के बाद भी पहाड़ों का कहर जारी है। मंगलवार सुबह बल्दियाखान के पास नैनीताल हाईवे पर अचानक भारी मात्रा में मलबा गिर गया, जिससे सड़क पूरी तरह से बंद हो गई। यह वही जगह है जहां एक दिन पहले भी भूस्खलन की वजह से आवाजाही पर असर पड़ा था।
सुबह 9 बजे के करीब जैसे ही हल्द्वानी से नैनीताल जा रहे वाहन बल्दियाखान पहुंचे, अचानक ऊपर से भारी पत्थर और मिट्टी का सैलाब सड़क पर आ गिरा। गनीमत रही कि उस समय वहां कोई वाहन या राहगीर मौजूद नहीं था, वरना हादसा गंभीर हो सकता था।
हाइवे बंद होते ही ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और वाहनों को भवाली होते हुए नैनीताल की ओर डायवर्ट कर दिया गया। प्रशासन ने मौके पर जेसीबी मशीनें भेजकर मलबा हटाने का काम शुरू कराया है, लेकिन बारिश के कारण रास्ता साफ होने में अभी वक्त लग सकता है।