
नैनीताल। नए साल मानने के लिए कई शहरों से पर्यटक नैनीताल पहुंचे थे। वहीं हरियाणा से नैनीताल घूमने आए चार पर्यटक युवकों को चतुराई दिखाना भारी पड़ गया।
दरअसल चारों युवक खाना खाने के लिए भीमताल के एक होटल में रूके थे जहां पर खाने के बाद बिना पेमेंट किए ही वह वहां से रफूचक्कर हो गए। जब इसकी भनक होटल स्वामी को लगी तो उसने पुलिस से इसकी शिकायत की। जिस पर पुलिस ने चारों युवकों को हल्द्वानी में पकड़ लिया और चौकी लाया गया। बताया जाता है कि होटल मालिक की शिकायत के बाद स्कार्पियो गाड़ी से आते चारों युवकों को हल्द्वानी में पुलिस ने बुधवार देर रात पकड़ा। पुलिस को केवल उनकी गाड़ी के नंबर का अंदाज था। सूत्रों के मुताबिक रामपुर रोड पर पकड़ने के बाद पुलिस चारों को टीपीनगर चौकी ले गई। वहां होटल मालिक को ऑनलाइन तीन हजार रुपये का भुगतान कराया गया। इसके बाद हिदायत देते हुए चारों को छोड़ दिया गया।