
नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट के नव नियुक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक मेहरा ने शुक्रवार को अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। उन्हें मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंदर ने शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही अब उत्तराखंड हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या नौ हो गई है।
इस अवसर पर हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित उपस्थित रहे। इसके अलावा, प्रमुख सचिव (न्याय) प्रदीप पंत, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव प्रदीप मणि, महाधिवक्ता एस.एन. बाबुलकर सहित अन्य न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारी भी समारोह में शामिल हुए।
न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की उत्तराखंड हाईकोर्ट में नियुक्ति पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस नियुक्ति को न्यायिक व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानाजा रहा है।