
नैनीताल: नैनीताल में पिछले कई दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश के बाद गुरुवार सुबह मल्लीताल घोड़ा स्टैंड के पास एक बड़ा भूस्खलन हुआ। बारहपत्थर क्षेत्र में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और एक विशालकाय पेड़ सड़क पर आ गिरा, जिससे नैनीताल-कालाढूंगी मुख्य मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले मलबा धीरे-धीरे गिरना शुरू हुआ, लेकिन कुछ ही देर में बड़ी तेज़ी से मलबा और पेड़ सड़क पर आ गिरे। घटना की सूचना मिलते ही पीडब्ल्यूडी विभाग ने मौके पर जेसीबी मशीन भेजी और मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया।
इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क खुलने का इंतजार कर रहे लोग घंटों तक वहीं खड़े नजर आए। प्रशासन द्वारा मार्ग को जल्द खोलने का प्रयास जारी है।