
नैनीताल: रक्षाबंधन के अवसर पर शहर का बाजार खरीदारों से गुलज़ार रहा। लंबे समय से बारिश के कारण सूनसान पड़े बाजार में त्योहार ने फिर से रौनक भर दी, जिससे दुकानदारों और कारोबारियों के चेहरों पर खुशी झलक उठी।
पिछले कई दिनों से पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश ने पर्यटन नगरी नैनीताल को भी प्रभावित किया था। होटल से लेकर छोटे दुकानदार तक मंदी का सामना कर रहे थे। मगर राखी के इस पर्व ने सबको राहत दी और बिक्री में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली।
मिठाई के कारोबार में इस बार खासा उछाल आया। शहर की करीब 90 मिठाई की दुकानों में बीते दो दिनों से जमकर कारोबार हुआ। मॉल रोड से लेकर कालाढूंगी रोड तक मिठाइयों की मांग चरम पर रही। काजू से बनी मिठाइयां, घेवर और छेना की विशेष डिमांड रही अनुमानित तौर पर करीब 1.35 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ है।