
नैनीताल: खैरना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। मां की उंगली पकड़कर सड़क किनारे चल रहे सात वर्षीय मासूम को बुलेट सवार अनियंत्रित होकर अपनी चपेट में ले गया। बुलेट बच्चे को कुछ दूरी तक घसीटता चला गया, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को अल्मोड़ा जिले के बड़सीला गडस्यारी निवासी हिमांशु कुमार (7) पुत्र संतोष राम अपनी मां आशा देवी के साथ खैरना आया था। दोपहर में मां-बेटा सड़क किनारे से गुजर रहे थे। बेटे ने मां की उंगली थाम रखी थी कि तभी अचानक पीछे से आ रही एक अनियंत्रित बुलेट बाइक फिसलकर दोनों से टकरा गई।
हादसे में मां सड़क किनारे जा गिरी, जबकि मासूम बुलेट सवार के साथ सड़क पर कुछ दूरी तक घसीटता चला गया। टक्कर से बच्चे के सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। पहले उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, फिर हालत गंभीर होने पर हल्द्वानी रेफर किया गया। एसटीएच से निजी अस्पताल भेजे जाने के बाद शुक्रवार को मासूम ने दम तोड़ दिया।
हादसे में घायल हुई बच्चे की मां आशा देवी का इलाज भी हल्द्वानी में जारी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। खैरना चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।