
नैनीताल: नैनीताल जिला प्रशासन ने 7 अगस्त 2025 को अवकाश घोषित किए जाने की खबर को पूरी तरह फर्जी और भ्रामक बताया है। सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रु
पों पर तेजी से वायरल हो रही छुट्टी की सूचना पर विराम लगाते हुए जिला कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि न तो किसी अधिकारी ने छुट्टी का आदेश जारी किया है और न ही ऐसी कोई घोषणा की गई है। यह सूचना पूरी तरह झूठी है और इसके पीछे की सच्चाई जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस को मामले की जानकारी देकर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है, ताकि अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा सके।
अंत में, अपर जिलाधिकारी ने यह भी साफ कर दिया कि 7 अगस्त को जनपद के सभी स्कूल सामान्य रूप से खुले रहेंगे।