हल्द्वानी और मुखानी क्षेत्रों में पिछले कुछ समय से लगातार हो रही चोरी, लूट और चैन स्नैचिंग की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल था। इन वारदातों को लेकर स्थानीय थानों में कई शिकायतें दर्ज हुई थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने इन घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचनाओं के आधार पर छापेमारी कर कई अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इन अभियुक्तों के पास से चोरी और लूट के लाखों रुपये के जेवरात, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद की हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहम्मद उमेर नाम का युवक भी शामिल है, जिसे हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से लूटी गई चेन, मोबाइल व बाइक बरामद हुई। वहीं, नकबजनी की घटनाओं में शामिल चार अन्य आरोपियों अशरफ, अकील अहमद, मानु प्रताप और धर्मेंद्र को भी दबोचा गया है, जिनके पास से भारी मात्रा में सोने-चांदी के गहने बरामद किए गए हैं।
अशरफ और अकील के खिलाफ पहले से ही उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कई संगीन धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार ये दोनों शातिर अपराधी गैंगस्टर एक्ट के तहत भी वांछित हैं और इनका लंबा आपराधिक इतिहास है।
पुलिस की इस कार्रवाई में हल्द्वानी और मुखानी थानों के अधिकारियों और जवानों के अलावा साइबर सेल और सीसीटीवी टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम को ढाई हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।