
रिपोर्टर – पंकज कुमार टम्टा.
नैनीताल। जिले में कानून व्यवस्था और सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए नैनीताल पुलिस ने बाहरी लोगों, किरायेदारों, फड़-रेड़ी लगाने वालों तथा घरेलू सहायकों के सत्यापन अभियान को तेज़ कर दिया है। पुलिस प्रशासन ने हाल ही में बनभूलपुरा, लालकुआं और भवाली क्षेत्रों में विशेष सत्यापन अभियान चलाकर कुल 534 बाहरी व्यक्तियों की जांच की।
11 भवन स्वामियों पर सत्यापन न कराने के कारण ₹1.10 लाख का कोर्ट चालान किया गया। साथ ही 165 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान और जुर्माना भी लगाया गया।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मकान मालिक, व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालक और आम नागरिक अपने किरायेदारों, घरेलू सहायकों और कार्यस्थल के कर्मचारियों का समय से सत्यापन कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह अभियान आने वाले दिनों में और भी कड़ा और व्यापक किया जाएगा ताकि किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।