नैनीताल।बुधवार सुबह नैनीताल–हल्द्वानी मोटर मार्ग पर भारत के उपराष्ट्रपति के वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान नैनीताल पुलिस ने तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए दो मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर मानवीय सेवा का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया।
पहली घटना में एक पर्यटक की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे हल्द्वानी अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में वीवीआईपी मूवमेंट के कारण मार्ग अवरुद्ध था। ऐसे में नैनीताल पुलिस ने न सिर्फ एंबुलेंस को त्वरित प्राथमिकता दी, बल्कि उसे वीवीआईपी रूट पार करवाकर सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया।
दूसरी घटना बीरभट्टी क्षेत्र में हुई, जहां ट्रैफिक रोके जाने के दौरान एक व्यक्ति को अचानक सीने में दर्द उठा। हालात की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मरीज के वाहन को अपनी एस्कॉर्टिंग में अस्पताल पहुंचाया।
इन दोनों मौकों पर नैनीताल पुलिस ने वीवीआईपी ड्यूटी और जनसेवा के बीच बेहतरीन समन्वय दिखाते हुए न केवल मरीजों की जान बचाई, बल्कि यह साबित कर दिया कि पुलिसिंग केवल कानून व्यवस्था ही नहीं, बल्कि संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का भी प्रतीक है।
मरीजों के परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता के लिए आभार व्यक्त किया। पर्यटकों और आमजन द्वारा भी नैनीताल पुलिस की इस कार्यशैली की खुले दिल से सराहना की गई।