
नैनीताल: तल्लीताल क्षेत्र, बूचड़खाना और धोबीघाट इलाके में स्थित सरकारी सार्वजनिक शौचालय पर लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। उन्होंने शौचालय की प्रत्येक टॉयलेट सीट पर ताला डाल दिया है, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| जिसकी जानकारी काजल चौधरी ने दी.
काजल चौधरी ने बताया की शौचालय के अंदर पानी की सुविधा होने के बावजूद सफाई कर्मी टॉयलेट सीटों पर लगे ताले का बहाना बनाकर सफाई करने से बच रहे हैं। जब स्थानीय लोग नगर पालिका में सफाई को लेकर शिकायत करते हैं, तो सफाई कर्मचारी क्षेत्र में आकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और बिना सफाई किए चले जाते हैं। इस लापरवाही के कारण क्षेत्र में गंदगी बढ़ रही है, जिससे मक्खी और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। गर्मी के मौसम में संक्रमण और महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है।
काजल चौधरी ने ये भी बताया की नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी को लगातार फोन और संदेश भेजे जा रहे हैं, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिल रहा। प्रशासन से कई बार अनुरोध किया जा चुका है कि इस समस्या का समाधान किया जाए, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। न ही सफाई व्यवस्था सुचारू की गई और न ही शौचालय पर लगे अवैध ताले तोड़े गए। निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन टॉयलेट सीटों से अवैध ताले हटाए जाएं और सफाई व्यवस्था को ठीक किया जाए।