
नैनीताल: पहाड़ों में होने वाले हादसों को रोकने और नैनीताल में बढ़ती भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। इन दिनों बाइक से नैनीताल घूमने जा रहे लोगों को पुलिस काठगोदाम से ही रोक रही है। गुरुवार को लगातार तीसरे दिन पुलिस ने 500 से ज्यादा बाइक सवारों को नैनीताल जाने से रोक दिया। इसके अलावा नियमों का उल्लंघन करने पर 100 बाइक और कारों का चालान किया गया। पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चला रहे तीन लोगों को पकड़ा और उन्हें जेल भेजा। दरअसल, ईद के बाद से बड़ी संख्या में लोग बाइक से पहाड़ों की ओर घूमने जा रहे हैं। इनमें कई लोग तेज रफ्तार और लापरवाह ढंग से गाड़ी चलाते हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ जाता है।
इन्हीं घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने कड़ा अभियान शुरू किया है। यह अभियान तीन दिन से चल रहा है। मंगलवार को 100 और बुधवार को 74 वाहनों के चालान किए गए थे। गुरुवार को यह संख्या 100 तक पहुंच गई।सुबह से ही पुलिस ने काठगोदाम और अन्य चेकिंग प्वाइंट्स पर वाहनों को रोकना शुरू कर दिया। कारों को जाने दिया गया, लेकिन बाइक सवारों को वापस भेज दिया गया और उन्हें हल्द्वानी में ही घूमने की सलाह दी गई।चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन चालक शराब के नशे में पाया गया। इसके अलावा दो बाइक सवार भी शराब पीकर पहाड़ों की यात्रा कर रहे थे। इन तीनों के वाहन जब्त कर लिए गए और उन्हें जेल भेज दिया गया।
सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी ने बताया कि पूरे दिन चलाए गए अभियान में करीब 500 बाइक सवारों को रोका गया। एल्कोमीटर से जांच में तीन लोग शराब के नशे में पाए गए। साथ ही 100 वाहनों का चालान किया गया है।