
नैनीताल की समाजसेविका संध्या शर्मा जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे रहती हैं। उनकी निस्वार्थ सेवा का यह सिलसिला हर दिन बीडी पांडे चिकित्सालय में देखने को मिलता है, जहां वे भर्ती मरीजों का हालचाल जानने और उनकी हरसंभव सहायता करने पहुंचती हैं। संध्या न केवल मरीजों की परेशानियों को समझती हैं, बल्कि उनके तीमारदारों के लिए भोजन जैसी आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराती हैं।
मंगलवार की रात उन्होंने करीब दो दर्जन मरीजों और उनके परिजनों के लिए अपने घर से भोजन लाकर वितरित किया। संध्या का कहना है कि अस्पताल में रोजाना कई मरीज आर्थिक तंगी से जूझते हैं और सही देखभाल के अभाव में उनकी मुश्किलें बढ़ जाती हैं। ऐसे में वे उनकी सहायता के लिए हमेशा तैयार रहती हैं।
संध्या शर्मा ने यह भी बताया कि जब वे अस्पताल जाती हैं, तो वहां कई तरह की अनियमितताएं देखने को मिलती हैं। जल्द ही वे चिकित्सालय प्रबंधन से मुलाकात कर इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करेंगी, ताकि अस्पताल में भर्ती मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उनकी इस समाजसेवा से जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिल रही है और वे उनके इस निस्वार्थ सेवा कार्य को सराहते
हैं।