
नैनीताल। सरोवर नगरी की समाजसेवी और पालिका अध्यक्ष पद की पूर्व उम्मीदवार संध्या शर्मा चुनाव के बाद से लगातार जनसेवा कार्यों में सक्रिय हैं। शहर की सफाई व्यवस्था और सड़कों की मरम्मत को लेकर वह लगातार प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रही हैं।
गुरुवार को संध्या शर्मा बी.डी. पांडे चिकित्सालय पहुंचीं, जहां उन्होंने भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से निर्धन मरीजों की समस्याएं सुनीं और हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।