
नैनीताल: लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से प्रदेशभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। उत्तरकाशी जिले में अतिवृष्टि के कारण खीरगंगा नदी उफान पर है, जिससे कई क्षेत्रों में तबाही मच गई है। हालात को देखते हुए नैनीताल प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क हो गया है।
जिले में सभी नदियों और नालों के किनारे लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। एसडीएम द्वारा संवेदनशील इलाकों में निगरानी रखी जा रही है और तेज बहाव वाले क्षेत्रों से लोगों को दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई है।
एडीएम ने जानकारी दी है कि भारी बारिश के कारण जिन सड़कों पर भूस्खलन हुआ है, उन्हें साफ किया जा रहा है। नैनीताल–हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग, जो भूस्खलन के कारण बाधित था, अब खोल दिया गया है। इसी तरह राज्य स्तर की बंद सड़के रामनगर–भुजान भंडारपानी और गार्जिया–घुघुतियाताल मार्गों को भी यातायात के लिए फिर से चालू कर दिया गया है।
फिलहाल 9 सड़कें अब भी बंद हैं, जिन्हें JCB मशीनों की मदद से खोला जा रहा है। तथा भविष्य मे कोई भी सड़क बंद होती है या कोई भी आपात स्तिथि उतपन्न होती है तो प्रसाशन पुरी तरह से उसके निवारण के लिए तैयार है ।
प्रसाशन ने लोगो से अपील की है, जनता से अनुरोध है कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। स्वयं और अपने परिजनों को सुरक्षित रखें।