नैनीताल: नैनीताल के मोहन चौराहे से चौराहे की ओर जा रही एक पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर अमरालय के पास पलट गई। हादसे के वक्त सड़क पर चल रहे राहगीर किसी तरह से बाल-बाल बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंगलवार शाम एक पिकअप वाहन मोहन से चौराहे की ओर जा रही थी। इस दौरान सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को टक्कर मारते हुए वाहन पलट गया। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब पिकअप चाटन लॉज की ओर चढ़ाई पर थी, तभी वह नियंत्रण खो बैठी और पलट गई।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक पिकअप वाहन सड़क पर ही पलटी हुई थी।