
उत्तराखंड/नैनीताल:देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 25 जून से नैनीताल के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक और सुरक्षा तैयारियों में तेजी आ गई है। उपराष्ट्रपति अपने प्रवास के दौरान कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपराष्ट्रपति कुमाऊं विश्वविद्यालय के शिक्षकों से संवाद, शेरवुड स्कूल में छात्रों को संबोधित करने और अन्य आयोजनों में शामिल होंगे। इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने नगर के अलग-अलग इलाकों में रिहर्सल और सुरक्षा जांच शुरू कर दी है।
आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए 400 से अधिक पुलिसकर्मियों, तीन कंपनियां पीएसी, एक कंपनी अर्धसैनिक बल, आईबी, एटीएस और ड्रोन निगरानी सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है।
जिला प्रशासन इस उच्चस्तरीय दौरे को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप में संपन्न कराने में जुटा है। साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन भी मेहमाननवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ रहा।
यातायात, ठहराव और कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं।
स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया है। उपराष्ट्रपति के साथ तीन चिकित्सकों की टीम हर समय मौजूद रहेगी। बीडी पांडे अस्पताल, सुशीला तिवारी अस्पताल, सोबन सिंह जीना अस्पताल समेत कुछ निजी अस्पतालों को रिजर्व मोड में रखा गया है।
इस बीच सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक भी हुई, जिसमें आईजी लॉ एंड ऑर्डर नीलेश आनंद भरणे, आईजी कुमाऊं रिद्धिमा अग्रवाल और एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।