नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय, डीएसबी परिसर नैनीताल में शिक्षोत्तर कर्मचारी संघ (2025–2027) का आम चुनाव 13 जून 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। चुनाव में कुल 95 में से 79 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें से 40 मत महिला सदस्यों के और 35 पुरुष सदस्यों के प्राप्त हुए। कुल 3 मत अमान्य घोषित किए गए।
निर्वाचन के बाद विभिन्न पदों के लिए निम्नलिखित पदाधिकारी निर्वाचित हुए:
अध्यक्ष: श्री नन्द बल्लभ पल्लीवाल
उपाध्यक्ष (पुरुष): श्री राजेन्द्र सिंह बेल्वा
उपाध्यक्ष (महिला): श्रीमती रीता लोहेनी
सचिव: श्री बिपिन चन्द्र
संयुक्त सचिव: श्री लाल सिंह बिष्ट
कोषाध्यक्ष: श्री नासिर अली
सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने विधिवत रूप से शपथ ग्रहण की। शपथ समारोह का संचालन सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री जयंतीलाल पम्मी ने किया। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया, निष्पक्षता और परिणाम की घोषणा करते हुए निर्वाचन का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्री गणेश बिष्ट ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री नन्द बल्लभ पल्लीवाल को संगठन की बागडोर सौंपते हुए अपना आशीर्वचन एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम में मौजूद गणमान्यजनों ने सभी नव-निर्वाचित सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
उपस्थित विशिष्टजन:
श्री अनिल नेगी, श्री अतुल कुमार, श्री प्रमोद नववाल, श्री गणेश प्रसाद, श्री बिशन चन्द्र, श्री जन प्रकाश मिश्रा, श्री हेमन्त प्रसाद, श्री सन्तोष कुमार, श्री लक्ष्मण सिंह बिष्ट, श्री रूपल धामी, श्री चन्द्र बिष्ट, श्री किशन कुमार, श्री अनूप कुमार, श्री मनोज कुमार, श्री गणेश राम, श्री कैलाश सिंह बिष्ट, श्री सोहेल सिद्दकी, श्री मुनु जोशी, श्रीमती देवकी देवी, श्रीमती राधा देवी, श्रीमती चन्द्रकान्ता बिष्ट, श्री चन्दन, डॉ. मुकेश चन्द्र शर्मा, डॉ. पी॰एस॰ अधिकारी, श्री हरदयाल सिंह जलाल, एवं अन्य कर्मचारीगण।
इस पूरे कार्यक्रम का संचालन निर्वाचन अधिकारी श्री भारत भूषण जोशी की देखरेख में संपन्न हुआ, जिनके सहयोग और कुशल व्यवस्था की सराहना की गई।