प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे। सुरक्षा इंतजामों के तहत सभी टीमों को प्रधानमंत्री के आगमन से चार घंटे पहले स्टेडियम में प्रवेश करना होगा, ताकि खिलाड़ियों के मार्च पास्ट में कोई बाधा न आए। गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमिटी (जीटीसीसी) और शेफ डी मिशन की बैठक में मार्च पास्ट को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए।
बैठक में मार्च पास्ट की अगुवाई पर चर्चा हुई। उत्तराखंड के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन किया है, मार्च पास्ट का नेतृत्व कर सकते हैं। उनके साथ अन्य ओलंपियन और वरिष्ठ पदक विजेता भी शामिल होंगे। जल्द ही इस पर आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
देहरादून में राष्ट्रीय खेलों के लिए 20 राज्यों के शेफ डी मिशन और 10 अन्य ऑनलाइन प्रतिनिधि मौजूद रहे। उन्होंने परेड ग्राउंड और महाराणा प्रताप स्टेडियम का दौरा कर खेल स्थलों की तैयारियों का निरीक्षण किया।
बैठक के दौरान खिलाड़ियों के ठहरने, मान्यता पत्र जारी करने, खानपान और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। जीटीसीसी अध्यक्ष सुनैना कुमारी और अन्य सदस्यों ने खिलाड़ियों की सुविधाओं का जायजा लिया।