
टिहरी जिले के शिवपुरी में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत हुए बीच हैंडबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग में हरियाणा और पुरुष वर्ग में एसएससीबी (सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड) की टीम ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं, पुरुष वर्ग में उत्तराखंड और महिला वर्ग में केरल की टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
महिला वर्ग के फाइनल में हरियाणा और केरल की टीमें आमने-सामने थीं। पहले हाफ में हरियाणा ने 22 और केरल ने 7 अंक हासिल किए। दूसरे हाफ में हरियाणा की टीम ने 32 और केरल की टीम ने 5 अंक प्राप्त किए। इस तरह हरियाणा ने स्वर्ण पदक जीता और केरल की टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। पुरुष वर्ग में फाइनल मुकाबला एसएससीबी और उत्तराखंड के बीच खेला गया। पहले हाफ में उत्तराखंड ने 21 और एसएससीबी ने 18 अंक जुटाए, जबकि दूसरे हाफ में एसएससीबी ने 17 और उत्तराखंड ने 11 अंक बनाए। मुकाबला बराबरी पर छूटने के बाद शूटआउट मुकाबले में एसएससीबी ने 5 और उत्तराखंड ने 4 अंक अर्जित किए, जिससे एसएससीबी ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया और उत्तराखंड को रजत पदक मिला।
पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश और महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीमों ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
बीच हैंडबाल प्रतियोगिता के समापन पर मेडल सेरेमनी का आयोजन हुआ, जिसमें टीएचडीसी के जीएम मानव संसाधन विभाग डॉ. अमरनाथ त्रिपाठी, एजीएम विजय बहुगुणा और प्रतियोगिता के निदेशक जसवीर सिंह ने खिलाड़ियों को पदक प्रदान किए।