
नीम करोली बाबा महान संतों में शामिल हैं। बाब नीम करौली महाराज अपनी शक्तियों की वजह से देश ही नहीं विदेशों में प्रसिद्ध हैं। उनके माता-पिता ने कम उम्र में ही उनकी शादी कर दी थी, लेकिन वह साधु बनना चाह रहें थे। इसलिए उन्होंने घर त्याग दिया था।
नीम करोली बाबा के अनुसार, नए साल के दिन पहले कुछ चीजों को देखने से व्यक्ति के जीवन में खुशियां आती है साथ ही किस्मत चमक सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किन चीजों को देखना फलदायी साबित होता है।
नीम करोली बाबा के अनुसार, नए साल के दिन साधु संत के दर्शन करना बेहद अच्छा माना जाता है। साधु संत के दर्शन करने से व्यक्ति का अच्छा समय शुरू होने लगता है । जिससे प्रभु की कृपा बने रहती हैं।
नीम करोली बाबा के अनुसार, जो व्यक्ति जीवन में हमेशा भगवान का ध्यान करता है और इस दौरान आंखों में से आंसू गिरने लगते हैं, तो इससे शुभ संकेत मिलते हैं। ऐसा माना जाता है कि नए साल के दिन पूजा के दौरान आंखों में से आंसू निकलने जीवन में आ रहे दुख-संकट से छुटकारा मिलता है। साथ सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।