
उत्तराखंड में रहने वाले लोगों के लिए बिजली से जुड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। मई के महीने में लोगों को बिजली सस्ती मिल सकती है। वजह ये है कि मार्च में जितनी बिजली खरीदी गई थी उसमें पहले के मुकाबले खर्च कुछ कम हुआ है। इसी को देखते हुए बिजली विभाग ने तय किया है कि इसका फायदा आम जनता को दिया जाएगा।
इस बार मई में लोगों के बिजली बिल में थोड़ी राहत मिल सकती है। विभाग ने बताया है कि कुल मिलाकर करीब एक सौ एक करोड़ रुपये की छूट उपभोक्ताओं को दी जाएगी। पहले भी जब ऐसा हुआ था तो उपभोक्ताओं को इसी तरह राहत दी गई थी और इस बार भी वैसा ही किया जा रहा है।
घरेलू लोग हों या फिर दुकान चलाने वाले या खेतों में बिजली का इस्तेमाल करने वाले सबको इसका फायदा मिलेगा। हर वर्ग के लिए राहत की रकम अलग अलग तय की गई है और यह छूट उनके बिल में दिखेगी।
लेकिन दूसरी तरफ एक दिक्कत भी सामने आई है। शहर में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो नया कनेक्शन लेना चाहते हैं लेकिन बिजली मीटर की कमी की वजह से उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है। कई इलाकों में ये समस्या ज्यादा देखी जा रही है।
मोहनपुर हो या फिर गणेशपुर या फिर सेलाकुई इन जगहों पर नए कनेक्शन के काम अटक गए हैं। जो मीटर पहले से खराब हो चुके हैं उन्हें बदलने में भी दिक्कत आ रही है।
बिजली विभाग की तरफ से बताया गया है कि जल्दी ही पंद्रह हजार नए मीटर मिलने वाले हैं जिससे हालात थोड़े सुधर सकते हैं। कोशिश की जा रही है कि जिन लोगों की मीटर से जुड़ी शिकायतें हैं उनका समाधान जल्द किया जाए।
फिलहाल लोगों को सलाह दी जा रही है कि अगर कोई दिक्कत हो तो वो अपने इलाके के बिजलीघर में संपर्क करें और कुछ दिन का इंतजार करें क्योंकि जल्द ही मीटरों की कमी दूर हो जाएगी और बाकी काम भी फिर से शुरू हो जाएंगे।