
नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा संचालित 20 नई वातानुकूलित (AC) यूटीसी मिनी बसों यानी टेंपो ट्रैवलर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें से 10 वाहन देहरादून-मसूरी रूट और 10 हल्द्वानी-नैनीताल रूट पर चलेंगी। इस नई सुविधा से इन लोकप्रिय पर्यटन मार्गों पर जाम की समस्या में कमी आने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री ने खुद इन वाहनों में सफर कर सेवा का अनुभव लिया और बताया कि यदि यह पहल सफल रहती है, तो आगे और ऐसी सेवाएं बढ़ाई जाएंगी, उन्होंने कहा कि यह वातानुकूलित टेंपो ट्रैवलर न केवल यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और किफायती यात्रा मुहैया कराएंगे, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था और पर्यटन को भी बढ़ावा देंगे।
परिवहन निगम बना मुनाफे वाला उपक्रम
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि उत्तराखंड परिवहन निगम पिछले तीन वर्षों से मुनाफे में है। डिजिटल टिकटिंग, ऑनलाइन बुकिंग और ट्रैकिंग सिस्टम जैसी सुविधाओं ने लोगों की यात्रा को सरल और विश्वसनीय बनाया है।
सरकार द्वारा जल्द ही बस बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों को भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए बसों की खरीद प्रक्रिया जारी है।
कर्मचारियों के हितों का रखा जा रहा ध्यान
सरकार ने परिवहन निगम के कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान को भी प्राथमिकता दी है — चाहे वह 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करना हो, डीए में बढ़ोतरी या नई भर्तियाँ हों।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य राज्य को बेहतर सड़क और परिवहन नेटवर्क से जोड़ना है ताकि हर क्षेत्र की पहुँच सुलभ और सुविधाजनक हो।