
नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में राजस्थान से आए एक पर्यटक के अचानक बेहोश हो जाने से अफरा-तफरी मच गई। घटना के वक्त वहां कई लोग मौजूद थे, लेकिन कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया। राहगीर मूकदर्शक बने रहे और असहाय पर्यटक सड़क पर पड़ा रहा। ऐसे में समाजसेवी संध्या शर्मा ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए न सिर्फ उन्हें अस्पताल पहुंचाया, बल्कि इलाज करवाने के बाद अपने होटल तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी भी निभाई।
संध्या शर्मा नैनीताल में समय-समय पर जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आती रही हैं। इस बार भी उन्होंने अपनी सेवा भावना का परिचय दिया और यह सुनिश्चित किया कि पीड़ित को समय पर इलाज मिल सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर वह समय पर मदद के लिए आगे न आतीं, तो स्थिति गंभीर हो सकती थी।