
देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियां तेज हो गई हैं। राज्य के 12 जिलों (हरिद्वार को छोड़कर) में आज यानी 2 जुलाई से नामांकन प्रक्रिया की आधिकारिक शुरुआत हो गई है। उम्मीदवार 2 जुलाई से 5 जुलाई तक रोज सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, 1 जुलाई तक प्रदेशभर में कुल 22,321 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है। यह आंकड़ा दिखाता है कि ग्रामीण स्तर पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 21 जून को पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी की थी, लेकिन 23 जून को नैनीताल हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए चुनावी कार्यक्रमों पर अस्थायी रोक लगा दी थी। इसके चलते 24 जून को राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना को भी स्थगित कर दिया था।
बाद में 27 जून को हाईकोर्ट ने रोक हटा दी और आयोग को नया कार्यक्रम जारी करने के निर्देश दिए। इसके बाद 28 जून को संशोधित अधिसूचना जारी की गई और नामांकन फॉर्म की बिक्री 30 जून से दोबारा शुरू की गई। अब तक की नामांकन फॉर्म बिक्री
23 जून फॉर्म: 45
24 जून: 1,062 फॉर्म
30 जून: 5,746 फॉर्म
1 जुलाई: 15,468 फॉर्म
कुल बिक्री: 22,321 फॉर्म
नया चुनावी कार्यक्रम:
नामांकन भरने की तिथि: 2 जुलाई से 5 जुलाई
जांच प्रक्रिया: 7 जुलाई से 9 जुलाई
नाम वापसी: 10 और 11 जुलाई
प्रतीक आवंटन (पहला चरण): 14 जुलाई
मतदान (पहला चरण): 24 जुलाई
प्रतीक आवंटन (दूसरा चरण): 18 जुलाई
मतदान (दूसरा चरण): 28 जुलाई
मतगणना (दोनों चरणों की): 31 जुलाई