
रिपोर्टर : पंकज कुमार टम्टा
धारी:
धारी ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत नामांकन पत्रों की जांच के दौरान एक प्रधान पद के प्रत्याशी, दो क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) और तीन वार्ड सदस्य प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिए गए हैं।
रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) अंशुल बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि सकदीना ग्राम पंचायत से प्रधान पद के लिए नामांकन करने वाली प्रत्याशी का आवेदन न्यूनतम आयु सीमा पूरी न करने के कारण निरस्त कर दिया गया।
इसी प्रकार, सरना प्रथम क्षेत्र पंचायत सीट से एक बीडीसी प्रत्याशी का नामांकन इस आधार पर खारिज किया गया कि उसका प्रस्तावक संबंधित वार्ड का निवासी नहीं था।
इससे पूर्व चौंखुटा से बबीता और चूड़ीगार से नीमा नामक दो बीडीसी प्रत्याशियों के नामांकन भी इसी कारण से अमान्य किए गए थे कि उनके प्रस्तावक गलत पाए गए।
इसके अलावा, तीन वार्ड सदस्य पदों के नामांकन पत्र भी विभिन्न त्रुटियों के चलते निरस्त किए गए हैं।
मंगलवार को दिनभर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ ब्लॉक कार्यालय में बनी रही।
रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि नामांकन पत्रों की अंतिम जांच 9 जुलाई को की जाएगी। नाम वापसी की प्रक्रिया 10 और 11 जुलाई को संपन्न होगी, जबकि 14 जुलाई को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।