
नैनीताल: लगातार हो रही बारिश के कारण नैनीताल जिले में कई मार्गों पर आवागमन बाधित हो गया है:
• रामनगर-धनगढ़ी मार्ग: धनगढ़ी में पानी भरने के कारण यह मार्ग बंद कर दिया गया है।
• क्वारब मार्ग: मालवा गिरने से रास्ता बाधित है, यातायात ठप।
• चोरगलिया क्षेत्र: सूर्यनाला और शेरनाला में जलस्तर अत्यधिक होने के कारण आवाजाही पर रोक।
• रूसी बायपास-1: मलबा आने से बायपास मार्ग बंद कर दिया गया है।
मौके पर राहत टीमें तैनात हैं, मार्गों के पुनः खुलने की सूचना जल्द दी जाएगी।
पुलिस की अपील:
जनता से अनुरोध है कि अत्यधिक वर्षा के कारण रास्तों पर मलबा व पानी जमा है। कृपया अनावश्यक यात्रा से बचें। अत्यंत आवश्यक होने पर ही यात्रा की योजना बना