
हरिद्वार: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट के मद्देनज़र हरिद्वार ज़िले में 5 अगस्त 2025 को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। यह जानकारी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दी है।
डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा 4 अगस्त की दोपहर को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 4 अगस्त को हरिद्वार जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि 5 अगस्त को येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वानुमान में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
इसको देखते हुए छात्रों की सुरक्षा के मद्देनज़र 5 अगस्त को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय, अर्धशासकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि, जिन विद्यालयों में बोर्ड की अंक सुधार परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, वे पूर्ववत खुले रहेंगे।