
उत्तराखंड:: शराब की ओवर रेटिंग और अवैध बिक्री पर अब सख्ती से रोक लगाई जाएगी। आबकारी विभाग ने इस समस्या से निपटने के लिए एक नया कदम उठाते हुए विशेष क्यूआर कोड जारी किया है। यह क्यूआर कोड प्रदेशभर के आबकारी कार्यालयों और शराब की दुकानों पर लगाया जाएगा, जिससे आम जनता आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकेगी।
गांधी रोड स्थित मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख सचिव एल फैनई और सचिव एवं आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल ने इस क्यूआर कोड प्रणाली का शुभारंभ किया। इस नई व्यवस्था के तहत कोई भी व्यक्ति ओवर रेटिंग, अवैध शराब बिक्री या तस्करी जैसी शिकायतें सीधे दर्ज करा सकेगा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा, जिसमें मैदानी इलाकों में 24 घंटे और पर्वतीय क्षेत्रों में 48 घंटे के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य शराब की दुकानों में मनमानी कीमत वसूली और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से शिकायतों की समीक्षा करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर शराब उपलब्ध हो। उप आबकारी आयुक्त प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि यह कदम जनता के हित में उठाया गया है और सभी शिकायतों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर आबकारी आयुक्त नरेंद्र सिंह, पीएस गर्ब्याल, बीएस चौहान, टीके पंत, उप आबकारी आयुक्त आलोक शाह और वरिष्ठ वित्त अधिकारी शुभम तोमर सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आबकारी विभाग की इस नई प्रणाली से शराब की दुकानों पर हो रही अनियमितताओं पर सख्ती से लगाम लगाने की उम्मीद है, जिससे उपभोक्ताओं को सही दाम पर शराब उपलब्ध कराई जा सकेगी।