
नैनीताल: राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवियों ने लक्ष्य गीत के साथ दिन की शुरुआत की। इसके बाद अंगीकार किए गए ग्रामों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वयंसेवियों ने “महिला सशक्तिकरण” विषय पर जन जागरूकता फैलाने के लिए रैली निकाली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस दौरान लोगों को महिलाओं के अधिकार, शिक्षा और आत्मनिर्भरता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
आज के बौद्धिक सत्र में वार्ड नंबर 12 की सभासद श्रीमती ललिता डफॉटी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। उन्होंने “महिला सशक्तिकरण” पर अपने विचार साझा किए और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री नीरज वर्मा, श्रीमती रंजना रावत और सुश्री कविता नेगी द्वारा किया गया। इसके अलावा, रजनीश भूटानी (व्याख्याता, आईटी) ने भी विशेष सहयोग प्रदान किया। इस दौरान स्वयंसेवियों के साथ राधिका जी भी उपस्थित रहीं।