
देहरादून स्थित भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 13 अगस्त को नैनीताल जनपद के लिए भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। विभाग ने जिले के कई हिस्सों में रेड अलर्ट घोषित करते हुए आकाशीय बिजली, नदियों-नालों में तेज बहाव और भूस्खलन की संभावना जताई है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बुधवार, 13 अगस्त को नैनीताल जिले के सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12) के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि नियमों की अनदेखी करने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।