
नैनीताल: पंचायत चुनाव 2025 के लिए 27 जुलाई को पोलिंग पार्टियों की रवानगी के चलते हल्द्वानी में सुबह 7:30 बजे से कुछ रास्ते बंद रहेंगे और ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। अगर आप इस दिन बाहर निकलने की सोच रहे हैं, तो ये जानकारी आपके बहुत काम की है
बंद रहेगा ये रास्ता:
सिंधी चौराहा से सरगम होते हुए ITI तिराहा तक
इस पूरे रास्ते पर कोई भी गाड़ी नहीं चलेगी जब तक पोलिंग पार्टियां रवाना नहीं हो जातीं।
ये हैं डायवर्जन रूट्स :-
रामपुर रोड से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले वाहन
आपको TP नगर तिराहा या FTI तिराहा से डायवर्ट होकर बरेली रोड से जाना होगा।
हल्द्वानी से रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन
आप सिंधी चौराहा से होकर मंगल पड़ाव – होंडा शोरूम तिराहा के रास्ते जा सकते हैं।
कालाढूंगी रोड से रामपुर रोड की ओर आने वाले वाहन
आपको मुखानी चौक – जेल रोड – कैंसर अस्पताल – ITI तिराहा होते हुए जाना होगा।
गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से FTI तिराहा की ओर जाने वाले वाहन
ये वाहन मंगल पड़ाव – होंडा शोरूम तिराहा से भेजे जाएंगे।
सरगम टेंपो स्टैंड से चलने वाले टेंपो/ई-रिक्शा
अब ये FTI तिराहा से चलेंगे
गाड़ियों की पार्किंग (पोलिंग पार्टी कर्मियों के लिए):
मेडिकल कॉलेज गेट से लेकर ITI तिराहा तक रोड की बाईं ओर पार्किंग रहे||