देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पहाड़ी जिलों में भूस्खलन की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। कई स्थानों पर नदी-नाले उफान पर हैं और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। राजधानी देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदी का जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है।
दून पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में नदी किनारे रहने वाले लोगों को लाउडस्पीकरों के माध्यम से सतर्क किया जा रहा है। लोगों से अपील की गई है कि वे बारिश के दौरान नदियों के समीप न जाएं और किसी भी आपात स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।
यूएसडीएमए (उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज कुमार नेगी ने जानकारी दी कि आगामी 16 और 17 जून के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसे लेकर राज्यभर के 13 जिलों के जिलाधिकारियों और नोडल एजेंसियों को पूर्व से विस्तृत निर्देश दिए जा चुके हैं। अब तक आपदा प्रबंधन से जुड़ी 5 महत्वपूर्ण बैठकें की जा चुकी हैं।
तैयारियों के तहत शेल्टर होम, मेडिकल बैकअप, NDRF, SDRF, जल पुलिस, एयरफोर्स और अर्धसैनिक बलों के साथ समन्वय स्थापित कर लिया गया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए संयुक्त रणनीति बनाई गई है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नदी किनारे रह रहे लोगों को समय रहते सतर्क करें और जरूरत पड़ने पर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए।