उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री धाम की ओर जाने वाले पैदल मार्ग पर नौ कैंची बैंड के पास सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दोपहर 4:12 बजे, बिना बारिश के अचानक पहाड़ी दरक गई, जिससे मलबा रास्ते पर आ गिरा और वहां से गुजर रहे तीर्थयात्री इसकी चपेट में आ गए।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस और अन्य बचाव टीमें मौके के लिए रवाना हो गईं। फिलहाल पैदल आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, एक घायल यात्री को मलबे से सुरक्षित निकालकर जानकीचट्टी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत स्थिर है। वहीं, दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें एक बच्ची भी शामिल है।
जानकीचट्टी चौकी प्रभारी गंभीर सिंह तोमर के अनुसार, अभी भी यमुनोत्री की ओर फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। मलबा पूरी तरह हटने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि और कोई यात्री मलबे में दबा है या नहीं।
जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और सभी राहत एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। जिला आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार बचाव कार्य तेजी से जारी है।
BREAKING NEWS :- उत्तरकाशी: यमुनोत्री पैदल मार्ग पर दरकी पहाड़ी, मलबे में तीर्थयात्रियों के दबे होने का आशंका, राहत कार्य जारी-VIDEO
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े https://chat.whatsapp.com/KBWexa1kRFKChNp700HkwH