
देहरादून: रक्षाबंधन के खास मौके पर उत्तराखंड परिवहन निगम ने महिलाओं को एक बड़ी राहत दी है। अब 9 अगस्त को सभी महिलाएं राज्य की रोडवेज बसों में बिना किसी किराए के यात्रा कर सकेंगी। इसको लेकर परिवहन निगम की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
निगम के महाप्रबंधक (संचालन) पवन मेहरा की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि पिछले साल की तरह इस साल भी राज्य सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन पर मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का निर्णय लिया है। यह सुविधा प्रदेश की सभी रोडवेज बसों में लागू होगी और पूरी तरह से निःशुल्क रहेगी।
निगम ने स्पष्ट किया है कि इस योजना पर आने वाले खर्च की प्रतिपूर्ति राज्य शासन द्वारा की जाएगी। यात्रा के दौरान सभी परिचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ई-टिकट मशीन या लॉगबुक में यात्रियों का विवरण दर्ज करें और टिकट पर किराए की जगह शून्य अंकित करें।
साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि इसका पूरा विवरण मंडलीय प्रबंधक (संचालन) कार्यालय को भेजा जाए, जिससे व्यवस्था पारदर्शी बनी रहे और सरकार को सही रिपोर्टिंग मिल सके।।