नैनीताल में पर्यटन सीजन के साथ ही होटल बुकिंग के नाम पर साइबर ठगी का खतरा भी बढ़ गया है। इसको लेकर पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए पर्यटकों को सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि होटल की ऑनलाइन बुकिंग करते समय किसी भी तरह की एडवांस पेमेंट करने से बचें और केवल विश्वसनीय वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें।
दरअसल, साइबर ठगों ने नैनीताल के कई प्रसिद्ध होटलों के नाम पर फर्जी वेबसाइटें बना ली हैं। ये साइटें असली वेबसाइट जैसी दिखती हैं, जिससे लोग आसानी से भ्रमित हो जाते हैं। लोग होटल बुक करने के चक्कर में फर्जी साइट पर दिए गए अकाउंट या यूपीआई नंबर पर पेमेंट कर देते हैं और बाद में उन्हें ठगे जाने का एहसास होता है।
पुलिस के मुताबिक, साल 2024 में इस तरह की 10 से अधिक शिकायतें आ चुकी हैं और इस बार भी ऐसे मामलों की आशंका को देखते हुए पहले ही चेतावनी जारी की गई है। पुलिस ने साफ किया है कि गूगल पर होटल सर्च करते वक्त सतर्क रहें और वेबसाइट की असलियत को जांचने के बाद ही पेमेंट करें।
साथ ही, किसी भी अनजान नंबर पर कॉल कर होटल बुकिंग की पुष्टि न करें और कोई एडवांस पेमेंट की मांग करे तो तुरंत सतर्क हो जाएं। नैनीताल पुलिस ने यह भी कहा है कि यदि किसी को शक होता है, तो तुरंत नजदीकी थाने में इसकी सूचना दें।
यदि चाहें तो इस खबर के लिए कुछ वायरल हेडलाइन्स भी बना सकता हूँ। बताइए?