
रिपोर्टर – पंकज कुमार टम्टा
स्थान – धारी
हल्द्वानी-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयुक्त /सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत,ने कैंप कार्यालय हल्द्वानी में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस का उद्देश्य आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और उन्हें इसके लिए प्रेरित करना है।
उन्होंने कहा कि प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। आयुक्त ने कहा कि पूरे कुमाऊं मंडल में वृक्षारोपण का अभियान कुछ दिनों से चल रहा है। हमारे राज्य की विशेषता यहां की हरियाली है- हमारे वन हमारी पहचान है। इन्हें संरक्षित रखना अत्यंत आवश्यक है, लेकिन शहरी वनों (urban forest) को बढ़ाना बेहद जरूरी हो गया है।
इसके लिए सरकार के साथ साथ आम जनता को भी आगे आना होगा।इसे एक अभियान के रुप में चलाना होगा।
मंडलवासियों से अपील है कि प्लास्टिक का उपयोग न करें, कपड़े के थैले अपनाए, और अधिक से अधिक पौधे लगाकर प्रकृति से अपने जुड़ाव को मजबूत करें।
कार्यक्रम के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी.बाजपेई, उपजिलाधिकारी रेखा कोहली, तहसीलदार मनीषा बिष्ट सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।