हल्द्वानी: शहर के हल्दुपोखरा रोड (बिरला स्कूल के पीछे) सोमवार शाम को उस समय दहशत फैल गई जब खुलेआम बदमाशी, पथराव और फायरिंग की घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि चार युवक कार से घूमने निकले थे, तभी करीब 10–15 हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और ईंट-पत्थरों के साथ उन पर हमला बोल दिया।
हमलावरों की गोली से भास्कर बोरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे दो गोलियां लगीं और हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं, उसके साथ मौजूद हरीश सिंह मेहरा और गणेश दरम्वाल को मारपीट में चोटें आईं हैं। दोनों का इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने पहले युवकों की कार को घेरकर जमकर पीटा और फिर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने की आवाज से इलाके में भगदड़ मच गई।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि यह हमला दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश के चलते हुआ है। अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पुलिस ने हमलावरों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, इस घटना में हल्द्वानी की कुख्यात ‘आईटीआई गैंग’ की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।