
देहरादून/रुद्रपुर: उत्तराखंड पुलिस का ऑपरेशन कालनेमि ढोंगी बाबाओं और छद्म वेशधारियों के खिलाफ सख्ती से आगे बढ़ रहा है। अभियान के दूसरे दिन देहरादून में 23 और उधम सिंह नगर में 66 फर्जी बाबा-पीर फकीरों को गिरफ्तार किया गया है।
देहरादून में 23 बहुरूपिए बाबा हिरासत में : देहरादून जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में साधु-संतों का भेष धरकर ठगी करने वाले 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इनमें 10 आरोपी अन्य राज्यों से हैं, जो महिलाओं और युवाओं को भटका कर घरेलू समस्याओं का समाधान कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे थे।
गिरफ्तार ढोंगी बाबाओं में शामिल प्रमुख नाम:
मनोज जोशी (बिजनौर), वेदप्रकाश (हाथरस), संतोष कुमार (मैनपुरी),
मोहन गिरी (बिजनौर), गुलाब चंद्र विश्वास व मगन पंडित (कोलकाता),
राजेंद्र कुमार (लक्सर), अनिल थापा (देहरादून),
सुल्तान नाथ, पामती नाथ, बल्लू (देहरादून) सहित कई अन्य।
उधम सिंह नगर में 66 फर्जी पीर-फकीर पकड़े गए : रुद्रपुर, काशीपुर, खटीमा और सितारगंज क्षेत्रों में धर्म के नाम पर अंधविश्वास फैलाने, डर दिखाकर ठगी करने वाले 66 पीर-फकीरों को पुलिस ने हिरासत में लिया। जांच में इनकी आपराधिक पृष्ठभूमि भी सामने आई है।
गिरफ्तार पीर-फकीरों में प्रमुख नाम:
चुन्नू मियां (टंडोला, पीलीभीत),
नाजिम (गया, बिहार), अफजल (शाहजहांपुर),
परवेज व आसिफ (पीलीभीत),
इम्तियाज अली (खटीमा), तारीख अहमद (गजरौला) समेत दर्जनों संदिग्ध।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जारी है अभियान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शुरू हुए ऑपरेशन कालनेमि का उद्देश्य धार्मिक आस्था की आड़ में जनता को ठगने वाले तत्वों को पकड़ना है। प्रशासन ने साफ किया है कि देवभूमि की गरिमा से समझौता नहीं किया जाएगा।