
उत्तराखंड: उत्तराखंड में मानसून का मिजाज लगातार भारी पड़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत और पौड़ी में भी तेज बारिश का खतरा मंडरा रहा है।
राज्य के अन्य जिलों में भी गर्जन के साथ बिजली चमकने और तेज बरसात की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने रविवार को भी भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। हालांकि फिलहाल बारिश की रफ्तार में थोड़ी कमी आई है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। लेकिन विभाग का कहना है कि 17 अगस्त तक मौसम का यही हाल रहने वाला है।
बारिश के चलते भूस्खलन और चट्टान गिरने से पर्वतीय मार्गों पर आवाजाही प्रभावित हो सकती है। संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। कहीं-कहीं बाढ़ की स्थिति भी बन सकती है। वहीं, तेज बरसात से बिजली-पानी की आपूर्ति बाधित होने और यातायात अवरुद्ध होने की आशंका है।